बीना/सोनभद्र। कोहरौलिया ग्राम के उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राउंड में शनिवार से दो दिवसीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा विस्थापित युवा संस्था एवं प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि कार्यक्रम का शुरुआत बीना के चौकी प्रभारी द्वारा बाबा साहेब के प्रतिमा पर फूल एवं पूजा कर खिलाड़ियों द्वारा परिचय करने के बाद रिबन कट कर शुरुआत किया गया।
प्रथम खेल कोहरौलिया एवं नाकटी के बीच हुआ। जिसमे कोहरौलिया के टीम बिजेता हुई। इस प्रकार टोटल पांच गेम हुआ। कल विजेता टीम द्वारा फ़ाइनल एवं खेल का समापन किया जायेगा। मैच रेफरी लाले विश्वकर्मा रहे। इस अवसर पर घरसड़ी के प्रधान प्रतिनिधि ओम नारायण, चांदुआर के प्रधान योगेंद्र कुमार, मिश्रा के प्रधान रामकुमार, लालता प्रसाद, राकेश, रोहित, आदि सैकड़ो दर्शक मौजूद रहे।