{“_id”:”676ee3f9a34bbf9cfd0f918a”,”slug”:”day-5-of-tcl-4-cricket-tournament-2024-12-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”टीसीएल-4 क्रिकेट टूर्नामेंट: पांचवें दिन खेले गए दो लीग, मुरसान वारियर-हसायन की टीम ने जीते मैच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
क्रिकेट टूर्नामेंट में विजयी टीम को पुरस्कृत करते आयोजक – फोटो : स्वयं
विस्तार
हाथरस में डीआरबी इंटर काॅलेज के मैदान में आलोक गुप्ता की स्मृति में चल रहे टीसीएल-4 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन 26 दिसंबर को दो लीग खेले गए। पहले मुकाबले में मुरसान वारियर की टीम ने सहपऊ की टीम को एकतरफा मुकाबले में हराया, जबकि दूसरे मैच में हसायन की टीम ने सादाबाद की टीम को मात दी।
Trending Videos
पहले मैच में टॉस जीतकर मुरसान के कप्तान अश्विनी शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। शानदार गेंदबाजी के आगे सहपऊ की टीम के विकेट निरंतर गिरते गए। उनकी आधी टीम 38 रन पर आउट हो गई। योगेश के 14 और राहुल के 13 रन की मदद से सिर्फ टीम ने कुल 82 रन ही बनाए। इस मैच में पुनीत चौधरी ने चार, अश्विनी, तेजवीर और कपिल ने दो-दो विकेट लिए। मुरसान की टीम ने आसानी से 9.2 ओवर में मैच को जीत लिया।
बेहतर गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने पर तेजवीर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वरिष्ठ लिपिक प्रमोद शर्मा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तेजवीर को दिया। दूसरा मैच सादाबाद और हसायन के मध्य हुआ। सादाबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। 10 ओवर में टीम सिर्फ 103 रन ही बनाकर आउट हो गई। मुनीश ने 21 और और सुरेंद्र ने 19 रन बनाए।
हसायन की टीम ने 10 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। हेम ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 31 और प्रवीन ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन की पारी खेली। रवि ने तीन और आलोक ने दो विकेट लिए। सुभाष को मैन आफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार राकेश अग्रवाल उर्फ डब्बू भइया ने दिया। अंपायरिंग सौरवचंद्र, दिव्यांश तथा गगनदीप ने की। अभी तक मुरसान, सिकंदराराऊ और सहपऊ की टीम सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं।
इस दौरान एमएलडीवी के डिप्टी डायरेक्टर कुमुद गुप्ता, बीएसए कार्यालय से लिपिक धीरज बाबू, अमरनाथ, रजत जिंदल, आलोक कुमार, अथर्व कोहली, आयोजक राघवेंद्र गुप्ता, गौरव पचौरी, धर्मेंद्र गौतम, अश्वनी शर्मा आदि मौजूद रहे।