लखनऊ। राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं प्रोत्साहन हेतु आरडीएसओ द्वारा दिनांक 26.12.2024 से 27.12.2024 तक राजभाषा विभाग के हिंदी पुस्तकालय में दो-दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रत्येक दिन दो सत्र चलाये गए।
कार्मिकों को पहले दिन के पहले सत्र में “राजभाषा संबंधी संवैधानिक व्यवस्था, राजभाषा अधिनियम 1963 तथा राजभाषा नियम 1976 से संबंधित जानकारी” एवं दूसरे सत्र में “अनुवाद सरलीकरण” तथा दूसरे दिन के दोनों सत्रों में क्रमश: “हिंदी भाषा में प्रयोग किए जाने वाले विराम चिह्नों के बारे में जानकारी एवं सामान्य टिप्पण का अभ्यास” तथा “यूनिकोड इंस्टालेशन एवं ई-ऑफिस में हिंदी में कार्य करने” के बारे में जानकारी दी गई।