ट्रक से टकराई कैंटर
– फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के अकराबाद में जीटी रोड पर गांव लधौआ के पास मंगलवार की रात मवेशियों से भरी एक कैंटर गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में कैंटर के चालक की मौत हो गई। जबकि क्लीनर घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच गाड़ी की केबिन में फंसे लोगों को खिड़की काटकर बाहर निकाला है।