नीतीश रेड्डी
– फोटो : BCCI
विस्तार
भारतीय टीम के ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है। नीतीश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार शतक जड़ा और भारतीय टीम को मुश्किल से उबारा। नीतीश का यह टेस्ट करियर का पहला शतक था। नीतीश फिलहाल 176 गेंदों पर नाबाद 105 रन बनाकर खेल रहे हैं और चौथे दिन उन पर भारतीय टीम को बढ़त दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी।