सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सहदेव कुमार मिश्र द्वारा प्रत्येक दिवस जनपद सोनभद्र के विभिन्न तहसीलो अंतर्गत संचालित रैन बसेरों एवं अलावों का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं एवं अलाव की व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने हेतु नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज के अधिशासी अधिकारी/कार्मिकों व आपदा विशेषज्ञ के साथ रात्रि में रैनबसेरों / रोडवेज बस स्टैंड आदि विभिन्न चौराहों / स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा गया। रैन बसेरों में गद्दे, कंबल, पेयजल, प्रकाश व शौचालय आदि की व्यवस्था उपलब्ध पाई गई। संचालित रैन बसेरों के समीप तिराहे-चौराहे पर अलाव जलाते हुए पाए गए। नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरों में कार्मिक की ड्यूटी भी तैनात मिली। रेन बसेरा में रुकने वाले व्यक्तियों का विवरण रजिस्टर में उल्लेखित पाया गया तथा नगर पालिका के अंतर्गत रैन बसेरों में ठहरने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गई। विभिन्न स्थानों पर जलाये जाने वाले अलावों का निरीक्षण भी किया गया। जिसमें प्रभारियों को सुरक्षित अलाव जलाये जाने के निर्देश दिये गये।