नई दिल्ली. बिग बॉस के घर में रोमांच बढ़ते ही जा रहा है. इस हफ्ते के वीकेंड का वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट ईशा सिंह से उनकी लव लाइफ को लेकर सवाल किए. इस पॉपुलर रियलिटी शो के होस्ट सलमान खान ने घर के अंदर अविनाश मिश्रा संग उनकी नजदीकियों के बारे में भी उनसे सवाल पूछा. ईशा और अविनाश बिग बॉस के घर के अंदर काफी क्लोज नजर आते हैं. कपल के फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद ये दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं. वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि ईशा सिंह एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट शालीन भनोट को डेट कर रही हैं.
सलमान खान ने बिना किसी का नाम लिए ईशा सिंह से पूछा कि उन्होंने शिल्पा शिरोडकर से कहा था कि घर के बाहर उनका बॉयफ्रेंड है. इसपर वो हंसते हुए कहती हैं कि वो बस मजाक कर रही थीं. एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए ईशा से पूछा कि क्या बिग बॉस के बाहर उनका कोई बहुत क्लोज दोस्त है? आगे हिंट देते हुए वो कहते हैं, ‘शायद मैं उनको जानता हूं, वो नेचर के बड़े शांत और शालीन होंगे’.
ईशा ने दी सफाई
भाईजान का इशारा समझते हुए ईशा सिंह ने शालीन भनोट के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा कि वो और शालीन बस दोस्त हैं और वो दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने अपनी बातों से साफ कर दिया कि वो शालीन भनोट को डेट नहीं कर रही हैं. सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से दोनों के डेट करने की खबरें छाई हुई थीं.
‘बिग बॉस’ का हिस्सा रहे थे शालीन भनोट
शालीन भनोट ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा थे. शो के इस सीजन में उन्होंने अपने झगड़ों से खूब लोकप्रियता हासिल की थी. शो के दौरान शालीन भनोट का नाम एक्ट्रेस टीना दत्ता के साथ जुड़ रहा था, लेकिन बिग बॉस खत्म होते ही वो अलग हो गए.
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 08:40 IST