Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस कड़ी में राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर तो वहीं कांग्रेस ने 30 से ज्यादा सीटों पर अपने कैंडिडेट्स उतार दिए हैं. इस बीच सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.
पार्टियों में चल रही जुबानी जंग के बीच अब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आप और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए हर तरह की कोशिश कर रही हैं. दोनों पार्टी वोट काटने, फर्जी वोट बनाने और विशेष समुदाय के वोट बनाने-काटने की बयानबाजी कर रही हैं. ये सब दिल्ली की परेशानियों से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस दिल्ली की जनता की सुविधाओं के लिए काम करने की बात कर रही है.
देवेंद्र यादव ने कहा, “2014 से बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों वोट हासिल करने के लिए फर्जी हथंकडे अपना रही हैं. चुनावी दौर में दोनों पार्टियां महंगाई, बेरोजगारी जैसे जनता से सीधे जुड़े विषयों पर बोलने से कतरा रही हैं. क्योंकि पिछले 11 वर्षों ने दोनों की भागीदारी के कारण ही दिल्ली बेरोजगारी में नंबर-वन बनी है और महंगाई की मार लगभग 2.5 करोड़ जनता झेल रही है.”
डीपीसीसी चीफ ने आप संयोजक पर निशाना साधते हुए कहा, “एक तरफ अरविंद केजरीवाल झूठे वादों के सहारे वोट बटोरने की चाल चल रहे हैं और बीजेपी उनकी चालों पर आरोप लगाने का काम कर रही है. पिछले लंबे समय से यह ड्रामा दिल्ली की जनता देख रही है और दोनों एक दूसरे की चुनावी प्रचार को नौटंकी करार दे रहे हैं, लेकिन इन्हें जनता के हितों-अधिकारों, विकास और कल्याण से कोई सरोकार नहीं है.”
कौन कटवा रहा रोहिंग्या शरणार्थियों का वोट?
देवेंद्र यादव ने कहा कि कोई रोहिंग्या शरणार्थियों के वोट कटवा रहा है, तो कोई पूर्वाचंलवासियों के वोट कटवा रहा है. मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि बिना पुख्ता दस्तावेजों के इन लोगों के वोट बन कैसे गए? कहीं सरकार में तो छेद नहीं? मैं इसलिए कह रहा हूं कि सरकार तो पिछले 11 साल से अरविंद केजरीवाल की है.”
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की 15 साल सरकार रही, लेकिन भ्रष्टाचार या किसी भी तरह की अनैतिक प्रशासनिक कार्रवाई पर किसी ने उंगली तक नहीं उठाई.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather: बारिश के बाद ठंड और कोहरे से कांपी दिल्ली, येलो अलर्ट, नए साल पर कैसा रहेगा मौसम?