लखनऊ। आरडीएसओ के 03 अधिकारी एवं 07 कर्मचारी दिसम्बर 2024 में सेवानिवृत्त हुए। श्री अमर नाथ दुबे/प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, की अध्यक्षता में दिनांक 31.12.2024 को आरडीएसओ के सम्मेलन कक्ष में सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु एक विशेष विदाई समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रशासन द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी गयी। समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रधान कार्यकारी निदेशक, कार्यकारी निदेशक, कार्मिक विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी एवं वित्त निदेशालय के अधिकारी तथा कर्मचारी भी उपस्थित थे।