मुंबई. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2024 की कुछ खास नहीं रहा, जबकि इस साल से बॉलीवुड को काफी उम्मीदें थी. पिछले साल के मध्य तक सिनेमाघरों में कोरोना वायरल महमारी के लिए गाइडलाइंस थी, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर दिखा था. लेकिन मई-जून के बाद इसमें छूट मिली तो बॉलीवुड ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘गदर’, ‘ओएमजी 2’, ‘जवान’, ‘डंकी’, ‘एनिमल’ और ’12th फेल’ जैसी फिल्मों ने सफलता के झंडे गाड़े. हालांकि जनवरी 2023 में रिलीज हुई ‘पठान’ से शाहरुख खान ने शानदार कमबैक किया.
2023 के आखिरी में ’12th फेल’ से विक्रांत मैसी और ‘एनिमल’ से तृप्ति डिमरी स्टार बनकर उभरे. दोनों ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. तृप्ति को भाभी न. 2 का टैग भी मिला. फिल्म में उनका बहुत छोटा रोल था. इस रोल ने तृप्ति को स्टार बना दिया और लगा कि अगले साल यानी 2024 में वह कई बड़े प्रोजेक्ट्स में अपना और दमखम दिखाएंगी. लेकिन क्या ऐसा हो पाया?
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ का प्रमोशन करते हुए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @tripti_dimri)
‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ रही फ्लॉप
नहीं, साल 2024 में तृप्ति डिमरी की 3 फिल्में रिलीज हुईं. एक ‘बैड न्यूज’, दूसरी ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘भूल भुलैया 3’. बैड न्यूज ने बॉक्स ऑफिस पर 115.74 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, लेकिन इसरी सारी लाइमलाइट विक्की कौशल और उनका ‘हुस्न तेरा तौबा तौबा’ ले गया. वहीं, ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ भी फ्लॉप रही.
‘भूल भुलैया 3’ में भी तृप्ति का छोटा रोल
‘भूल भुलैया 3’ दिवाली के मौके पर रिलीज हुई, लेकिन इसका सक्सेस क्रेडिट कार्तिक आर्यन को मिला. विद्या बालन और माधुरी दीक्षित पर फोकस किया गया. यहां तक प्रमोशन में भी कार्तिक के ज्यादा समय विद्या ही दिखीं. फैंस का मानना है कि तृप्ति को इन फिल्मों में सिर्फ इस वजह से कास्ट किया गया, क्योंकि उन्हें ‘एनिमल’ से खूब प्रसिद्धि मिली थी. इस साल उन्हें कोई प्रभावशाली रोल नहीं मिल पाया.
Tags: Bollywood actress, Rajkummar Rao
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 18:46 IST