लखनऊ। संरक्षित रेल परिवहन, यात्रियों की सुरक्षा तथा संरक्षा के समुचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेल संरक्षा आयुक्त/पूर्वाेत्तर परिमण्डल, लखनऊ श्री प्रणजीव सक्सेना ने आज पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन श्री विक्रम कुमार एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा0 श्री राजीव कुमार तथा मण्डल के शाखाधिकारियों की उपस्थिति में ऐशबाग-कमलापुर रेलखण्ड के मध्य स्थित स्टेशन भवन, रेलवे ट्रैक, ब्रिज, रेलवे यार्ड, सिग्नल, ओएचई, लेवल क्रॉसिंग गेट्स आदि की संरक्षा जॉच की।
इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से बक्शी के तालाब-कमलापुर स्टेशनों के मध्य कर्व सं0 17, 20, 22 एवं 23 का सघन औचक तकनीकी निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/कोचिंग, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर ईएनएचएम/फ्रेट, सहायक मंडल इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी व सुपरवाइजर्स उपस्थित थे।