सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर स्थित एक होटल में नव वर्ष की प्रथम संध्या पर 33 लोगों ने हार्टफुलनेस ध्यान का अनुभव किया। मुख्य अतिथि एडीजे अर्चना रानी ने कहा कि हार्टफुलनेस से थोड़े ही समय में मन को शांति, आनंद एवं हल्कापन महसूस होता है। इसलिए निरोगी जीवन बनाने के लिए हार्टफुलनेस ध्यान सभी के लिए जरूरी है।
इस कार्यक्रम में प्रतिभागी लोगों ने अपना अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह आंतरिक शांति और खुशी के लिए सभी के लिए आवश्यक है। हार्टफुलनेस ट्रेनर गोपाल जी द्वारा बताया गया कि धर्म और आध्यात्मिकता में सिर्फ यही अंतर है कि धर्म हमें बताता है कि ईश्वर है और हम ईश्वर के प्रति श्रद्धा रखते हैं। आध्यात्मिकता में ध्यान के माध्यम से हमें पहले ईश्वरीय तत्व की अनुभूति होती है। इस अवसर पर जोनल कोऑर्डिनेटर रवि कुमार, डॉक्टर वैभव एवं प्रशांत और अन्य हार्टफुलनेस के प्रैक्टिशनर उपस्थित रहे।