नई दिल्ली. साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘लव स्टोरी’ ने बड़े पर्दे पर धूम मचा दी थी. इस फिल्म के लीड हीरो कुमार गौरव ने अपनी डेब्यू फिल्म से लोगों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म के बाद लड़कियां उन पर मरने लगी थीं. लेकिन इसके बाद उनका करियर ठप होता चला गया. एक फिल्म के लिए तो उनके पिता ने अपना सारा पैसा लगा दिया था.
राजेंद्र कुमार नहीं चाहते थे कि उनका बेटा कुमार गौरव हीरो बने. वह चाहते थे कि निर्देशन में कुमार हाथ आजमाएं. राजेंद्र के स्क्रीन टेस्ट में फेल होने के बाद कुमार ने राज कपूर को ज्वॉइन किया. असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम भी किया. लेकिन इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘लव स्टोरी’ से डेब्यू किया था.
डेब्यू फिल्म से छा गए थे कुमार
राजेंद्र कुमार ने अपने बेटे के लिए फिल्म चुनी जिसका नाम था ‘लव स्टोरी’. साल 1981 में आई इस फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गए थे. 14 साल की एक्ट्रेस विजयता के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई थी. दोनों के अफेयर के भी खूब चर्चे हुए थे. ‘लव स्टोरी’ के बाद लगातार कुमार की फिल्में फ्लॉप पर फ्लॉप हो रही थीं. एक्टर काफी स्ट्रेस में आ रहे थे. राजेंद्र कुमार ने उनके लिए हर मुमकिन कोशिश की.
राजेंद्र ने बेटे के लिए रखा था बंगला गिरवी
राजेंद्र कुमार ने पत्नी के कहने पर कुमार के लिए फिल्म बनाई थी. राजेंद्र, कुमार को फिल्म बनाने के लिए मनाने के लिए कुमार को काफी पापड़ बेलने पड़े थे. उस समय राजेंद्र ने बेटे कुमार के लिए फिल्म ‘लवर्स’ बनाई. इसमें कुमार ने पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ काम किया था. फिल्म में खर्च इतना हुआ कि राजेंद्र को इसके लिए बंगला तक गिरवी रखना पड़ गया. लेकिन इसके बाद भी कुमार का करियर नहीं चमक सका.
माधुरी दीक्षित को बेटे के लिए किया था कास्ट
राजेंद्र कुमार ने अपने बेटे का करियर चमकाने की हर मुमकिन कोशिश की है. एक फिल्म के लिए तो उन्होंने उस दौर की टॉप एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को भी कास्ट किया है. विजेयता ने लहरें को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘राजेंद्र कुमार जी बेटे का करियर चमकाने के लिए बोले थे कि मैं उस दौर की सबसे बड़ी एक्ट्रेस को बंटी के अपोजिट कास्ट करूंगा और फिर उन्होंने फूल के लिए माधुरी दीक्षित को कास्ट किया. लेकिन माधुरी भी उनका करियर नहीं बचा सकी. लव स्टोरी से कमाया सारा पैसा उन्होंने लगा दिया. लेकिन फिल्म डिजास्टर साबित हुई.
Tags: Bollywood actors, Entertainment news., Padmini Kolhapure
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 20:05 IST