सोनभद्र। राजा बलदेव दास बिड़ला सोनघाटी इण्टर मीडिएट कालेज पटवध-सलखन सोनभद्र में आयोजित खेलेगा सदर खेल महाकुंभ-2024-25 खिलेगा सोनभद्र, के तहत क्रिकेट, कबड्डी, बॉलीबॉल, खो-खो, दौड़ कैरम, शतरंज, निबन्ध, चित्रकला व सांस्कृतिक गीत-संगीत प्रतियोगिता कार्यक्रम का माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश श्री गिरीश चंद्र यादव जी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विधायक सदर श्री भूपेश चौबे व जनप्रतिनिधिगण द्वारा मंत्री जी का पुष्पगच्छ भेेंट कर, अंग वस्त्र व तीर-धनुष देकर स्वागत किया गया, इसके पश्चात मा0 मंत्री जी ने क्रिकेट, बाली-बाल, रस्सा-कसी, खो-खो खेल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से शुरू हुआ विधायक खेल महाकुंभ। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया। खेलेगा सदर खेल महाकुंभ-2024-25 खिलेगा सोनभद्र के दौरान आयोजित क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, बाली-बाली व रस्सा-कसी खेल प्रतियोगिता को देखने आस-पास के लोगों की भारी भीड़ लगी रही। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने रस्सा-कसी खेल प्रतियोगिता देखते बन रहा था। जो बड़े ही रूचिकर था, रस्सा-कसी खेल पटवध व अदलगंज के बीच हुआ, जिसमें अदलगंज की टीम विजयी हुईं। इसी प्रकार से मध्य प्रदेश के सीधी व बिहार के भोजपुर के टीम के बीच मैच हुआ, जिसमें पहले टास जीतकर सीधी की टीम ने 190 रन का लक्ष्य खड़ा किया, जिसके जवाब में खेल में उतरी भोजपुर ने 179 न ही बना पायी, जिसमें सीधी की टीम विजयी घोषित हुईं। इसी प्रकार से बाली-बाल व कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसे मा0 मंत्री जी व मा0 जनप्रतिनिधिगण द्वारा खुब सराहना की गयी।
आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश श्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि मुंख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी का यह सोच है कि इस योजना के तहत प्रदेश के शहरी व ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी है, उनको ज्यादा से ज्यादा खेलने का अवसर मिले, तभी खिलाड़ियों में छिपे प्रतिभा निखकर सामने आयेगा, इसी तरह के प्रतिभा को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इनके इस तरह के आयोजन से सोनभद्र के भी खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कीर्तिमान स्थापित करेंगें और सोनभद्र जिले का नाम भी रौशन करेंगे। ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी इससे सीख लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करेगा और सोनभद्र से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी के रूप में युवक व युवितियों जुड़ने का काम करेंगें। उन्होंने कहा कि जब कोई भी खिलाड़ी खेल की गतिविधि से जुड़ता है तो उनके स्वास्थ्य के साथ ही साथ मानसिक का भी विकास होता है और खेल से अनेक प्रकार की बीमारी का भी नाश होता है, इसलिए यहां के लोग इस योजना के तहत अपने आप को खेल से जोड़ने प्रयास जरूर करें। खेल से जुड़ने वाले लोग ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं।
इस मौके पर मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा श्री नन्दलाल गुप्ता, पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री वेदनाथ सिंह,मा0 पूर्व सांसद श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाहा, विहिप जिलाध्यक्ष श्री विद्याशंकर पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष डाला श्री संदीप सिंह पटेल, मण्डल अध्यक्ष चोपन श्री भगवान दास, जिला पंचायत जुगैल श्री संजीव त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चौहान, उप जिलाधिकारी ओबरा श्री विवेक सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री राजेश अग्रहरी, श्री तेजवंत पाण्डेय व भाजता नेता श्री शंभु सिंह गोंड़, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री रमेश मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अमरेश पाण्डेय सहित सम्बन्धित अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।