सोनभद्र। उप जिलाधिकारी दुद्धी सोनभद्र ने अवगत कराया है कि अपर श्रमायुक्त, मिर्जापुर क्षेत्र, पिपरी-सोनभद्र ने अवगत कराया है कि कनौजिया पुत्र स्व० राधेश्याम निवासी 20 आनाला, थाना अनपगः जनपद मोनभद्र द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर प्रेषित शिकायत संख्या- 40020021007026 के अनुसार दिनांक 16-05-2021 को श्री दीपक जायसवाल प्रो० मेसर्स ओम साई ट्रेडर्स निवासी अनपरा मोड सिनेमा गैह अनपरा के सुपरवाइजर सोनू कुमार के जरिये गोदाम पर लगी गाड़ी से सामान उतरवाने के लिए कहुआनाला मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ उसकी पुत्री नीलम कुमारी उम्र 14 वर्ष को गोदाम ले गये जहाँ अन्य बच्चों के साथ उसकी पुत्री नीलम कुमारी से लगभग 50 किलो की बोरी उतरवाने लगे जिसके दौरान नीलम कुमारी बोरा ले जाते समय गोदाम में गिर गयी और वजनी बोरा उसके सिर पर गिरने के कारण वह बेहोश हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर उसके पिता गोदाम पर पहुँच कर उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से चिकित्सकों द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए नेहरू चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। इस दौरान रास्ते में ही निलम कुमारी की मृत्यु हो गयी। अपर श्रमायुक्क्त, मिर्जापुर क्षेत्र, पिपरी-सोनभद्र की आख्या में घटना का उल्लेख करते हुए अन्त में मृतका के पिता शनि कुमार कनौजिया द्वारा बताये गये घटना क्रम तथा उसके द्वारा दर्ज करावी गयी जी०डी० में अन्तर होने तथा जी०डी० में न तो नियोजक का नाम दर्ज होने और न ही घटना का कोई विवरण दर्ज होने का उल्लेख करते हुए स्पष्ट किया गया कि घटनाक्रम की पुष्टि किये जाने हेतु कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं है, जबकि दूसरी ओर शिकायतकर्ता द्वारा निरन्तर आईजीआरएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी जा रही है। उक्त प्रकरण के जॉच हेतु जिलाधिकारी आदेशानुसार उप जिलाधिकारी दुद्धी को मजिस्ट्रियल जाँच करने के आदेश देते हुए जॉच अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण से सम्बन्धित कोई भी साक्ष्य अथवा कथन प्रस्तुत करना चाहते हैं तो 09 जनवरी,2025 तक किसी भी कार्य दिवस में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना साध्य अथवा कथन लिखित/मौखिक रूप से दर्ज करा सकते हैं।