लखनऊ। महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक लघु फिल्म का निर्माण कराया गया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक परिवार ऑनलाइन होटल की बुकिंग करता हैं जिसमें उनको लुभावने ऑफर दिए जाते है। उक्त लुभावने ऑफर में फंसकर परिवार अपनी गाढ़ी कमाई के पैसे से होटल की बुकिंग करके जब प्रयागराज में दिए गए लोकेशन पर पहुंचता है तब बताए गए स्थान पर होटल की जगह एक खाली प्लाट मिलता है। इतना ही नहीं जब उनके द्वारा रुकने के लिए सड़क पर लगे एक क्यू आर कोड को स्कैन किया जाता है तब बुकिंग की जगह उनके पैसे कट जाते है। अंत में बॉलीवुड फिल्म कलाकार संजय मिश्रा द्वारा बताया गया है कि यह साईबर अपराधी फेक लिंक और वेबसाईट के माध्यम से चूना लगा सकते है। अतः संजय मिश्रा द्वारा आमजन को कुम्भ की अधिकृत वेबसाईट Kumbh.gov.in पर जाकर होटल इत्यादि की लिस्ट देखकर बुकिंग करने की अपील उक्त वीडियो में की गई है। वीडियो को उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है, साथ ही प्रयागराज में ठहरने के स्थानों की सूची का लिंक भी पोस्ट किया गया है।
अतः महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालु दी गई सूची अथवा वेबसाईट में से अपने लिए उपयुक्त ठहरने का स्थान चुन सकते है।