{“_id”:”677d4c8c0a23276bfb0971cd”,”slug”:”secretary-caught-a-tractor-trolley-full-of-sugarcane-on-up-uttarakhand-border-farmers-created-ruckus-2025-01-07″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bareilly News: यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर सचिव ने गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी, भड़के किसान… हंगामा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एसडीएम से वार्ता करते किसान – फोटो : अमर उजाला
बरेली के बहेड़ी क्षेत्र की चीनी मिल का गन्ना उत्तराखंड की सितारगंज चीनी मिल को भेजा जा रहा था। गन्ना समिति सचिव ने पुलिस बल के साथ सोमवार की रात यूपी-उत्तराखंड के बॉर्डर पर ट्रॉली को रोक लिया। किसान और सचिव के बीच काफी देर तक कहासुनी होती रही। बाद में पुलिस गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को सिरसा चौकी ले आई।
Trending Videos
गन्ना समिति सचिव ने बहेड़ी के मंडनपुर निवासी किसान के अलावा सितारगंज चीनी मिल के महाप्रबंधक व अध्यासी के खिलाफ गन्ना अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है। इधर, इससे गुस्साए किसानों ने मंगलवार को नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में हंगामा किया। हालांकि एसडीएम के समझाने के बाद किसान लौट गए।
जिला गन्ना अधिकारी के निर्देश पर बनी टीम में शामिल गन्ना समिति सचिव राजीव सेठ, मुड़िया अमरिया समिति के सचिव अतिवीर सिंह व अन्य कर्मचारी सिरसा चौकी से आगे यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर खड़े थे। इसी बीच बहेड़ी के मंडनपुर निवासी किसान अंकुर सिंह गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर गुजर रहे थे।
पुलिस की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक लिया गया। सचिव राजीव सेठ ने पुलिस को बताया कि अंकुर सिंह गन्ना की खरीद कर सितारगंज चीनी मिल में सप्लाई कर रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉली गन्ने से ओवरलोड थी। मौके पर वैध समिति की पर्ची, क्रय केंद्र का चालान, टोकन नहीं मिले।