फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया धुरैकी निवासी नल मिस्त्री मुकेश (55) पुत्र ताराचंद्र बुधवार शाम घर से बाइक से बिसौली जा रहे थे। उनकी बाइक पर गांव के अनिल (32) पुत्र बाबू और अनिल का नौ वर्षीय बेटा आनंद भी सवार थे। दूसरी बाइक से बिसौली क्षेत्र के गांव रतनपुर कोठी निवासी बेलदार राजकुमार (18) पुत्र हरिशंकर और नितिन (28) पुत्र धीरेंद्र घर से बेहटरा गांव जा रहे थे। बिसौली क्षेत्र के मौजमपुर गांव के मोड़ पर दोनों बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।

2 of 6
घायल को लेकर जाते पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला
हादसे में मुकेश, अनिल और दूसरी बाइक पर सवार राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आनंद व नितिन गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को सड़क से हटाकर किनारे बैठाया। बिसौली कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

3 of 6
घायल को लेकर जाते पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला
नहीं लगाए थे हेलमेट
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मौजमपुर मोड़ के पास हुआ भीषण हादसा दोनों बाइकों की तेज रफ्तार का ही नतीजा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पांचों लोगों में से कोई भी हेलमेट नहीं लगाए था। इस वजह से जब दोनों बाइकें भिड़ीं तो सभी लोग सिर के बल सड़क पर गिर गए। हादसे में मुकेश, अनिल व राजकुमार के सिर में गंभीर चोट आई और तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

4 of 6
घायल युवक
– फोटो : अमर उजाला
वहीं अनिल के बेटे आनंद उर्फ अनंत के चेहरे व सिर में गंभीर चोट लगी। हादसे के बाद वह दर्द से बिलख उठा था तो वहीं नितिन भी मुंह में लगी चोट को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। इस भयावह दृश्य को देख राहगीरों का दिल भी दहल उठा। उन्होंने हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तीनों की जान नहीं बचा सके। हादसे में किसी ने अपना सुहाग खोया तो किसी ने अपना पिता और भाई।

5 of 6
मृतक राजकुमार का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
राजकुमार के परिवार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
परिजनों ने बताया कि राजकुमार पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। दो साल पहले उसके भाई बबूल की कुत्ता के काटने से मौत हो गई थी। वहीं, तीन साल पहले मां ऊषा देवी की मौत हो गई थी। राजकुमार अविवाहित था। उसकी मौत से भाई पवन, लक्ष्मी नारायण और हेमसिंह का रो-रोकर बुरा हाल था। राजकुमार मेहनत मजदूरी करता था।