पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होगी भर्ती
अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र के अलावा सभी दस्तावेजों की मूल व एक सेट फोटोकॉपी लाना जरूरी होगा। अभ्यर्थियों को एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम में मध्य रात्रि दो बजे रिपोर्ट करना होगा। सेना ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे दलालों के चक्कर में न पड़ें। न ही किसी अनुचित साधन का सहारा लें। भर्ती पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होगी।
लखनऊ में भर्ती रैली का कार्यक्रम
सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए छावनी के एएमसी स्टेडियम में 10 से 19 जनवरी तक रैली होगी। इसमें अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग दिन का कार्यक्रम जारी किया गया है।