सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बनारस क्लब से जुड़े मामले में पक्षकार बनने के लिए चल रही सुनवाई जिला जज संजीव पांडेय ने विशेष न्यायाधीश (एससी-एसटी एक्ट) की कोर्ट में स्थानांतरित कर दी है। आवेदक नित्यानंद राय ने प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभय कृष्ण तिवारी ने स्वीकार किया है कि वह बनारस क्लब के सदस्य हैं। ऐसे में उनकी अपील का निस्तारण अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभय कृष्ण तिवारी द्वारा किया जाना न्यायसंगत नहीं होगा।