{“_id”:”677d806b25230f13320e46dc”,”slug”:”youths-clashed-over-patties-stone-pelting-heavy-mathura-news-c-369-1-mt11009-123310-2025-01-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पेटीज ने करा दिया बवाल: युवकों के दो गुटों में जमकर हुआ पथराव, मची भगदड़…पुलिस को देख भागे हमलावर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दो पक्षों में पथराव – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा कोतवाली क्षेत्र की झींगुरपुरा कॉलोनी में सोमवार रात को पेटीज खाने को लेकर युवक भिड़ गए। बात बढ़ने पर पथराव होने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस को आरोपी भाग गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के 16 नामजद समेत 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है।
Trending Videos
झींगुरपुरा कॉलोनी में अर्जुन और योगेश के बीच पेटीज खाने को लेकर विवाद हो गया। बात बढ़ी तो दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक युवक मौके पर आ गए और पथराव होने लगा। इससे कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। चर्चा है कि आधे घंटे तक दोनों पक्ष के युवक एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करते रहे। इस दौरान एक युवक भागते हुए बाग बहादुर चौकी पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी मांगेराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस को देखकर आरोपी भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया है कि अर्जुन, कुनाल उर्फ कुन्नू, करन, शुभम, हिमांशु, शक्ति, लक्की, कृष्णा और दूसरे पक्ष के योगेश, कौशल, गोलू, गोलू का भाई, नमन, सागर, आशू समेत पांच से सात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अज्ञात पत्थरबाजों की शिनाख्त की जा रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।