नई दिल्ली. मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के टैलेंटेड स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया है. हाल ही में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर खुलकर बात की. दोनों सितारों ने ‘सोनचिड़िया’ में साथ काम किया था. मनोज बाजपेयी ने बताया कि वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ अक्सर फिल्म इंड्स्ट्री और उसकी पॉलिटिक्स को लेकर चर्चा करते थे. उन्होंने सुशांत को सलाह दी थी कि इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए मोटी चमड़ी का होना बहुत जरूरी है.
मनोज बाजपेयी ने मिड डे के साथ इंटरव्यू में कहा, ‘जहां तक इंडस्ट्री की बात है, हम अक्सर इंडस्ट्री और उसकी राजनीति के बारे में बातें करते थे. मैं हमेशा उनसे कहता था कि अपनी चमड़ी मोटी रखो, नहीं तो ये (इंडस्ट्री) तुम्हारी जान मार देगी. मेरी चमड़ी मोटी रही है, क्योंकि मैंने बहुत सारे रिजेक्शंस का सामना किया था. यह मेरी जिंदगी का हिस्सा था, लेकिन मेरे बहुत से दोस्त ढीट नहीं थे. वे रिजेक्शन का सामना नहीं कर पाते थे, जैसा कि मैं कर लेता था.’
मूडी थे सुशांत सिंह राजपूत
उन्होंने कहा, ‘वह (सुशांत सिंह राजपूत) मूडी किस्म के व्यक्ति थे और मैं भी ऐसा ही हूं. सोनचिड़िया के सेट पर मैं, आशुतोष राणा, रणवीर शौरी और सुशांत थे. हम सभी के अपने-अपने मूड स्विंग्स होते थे. कोविड महामारी से ठीक पहले जब मैं शूटिंग के लिए बाहर गया था, तो उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि मनोज भाई, मुझे आपके हाथ का बना मटन बहुत पसंद है, अगली बार जब आप बनाएंगे तो मुझे जरूर बुलाना.’
क्वांटम फिजिक्ट के बारे में करते थे बात
मनोज बाजपेयी ने बताया, ‘उन्हें क्वांटम फिजिक्स की अच्छी नॉलेज थी. वह मुझसे आध्यात्मिकता के बारे में बात करते थे और वह उसे क्वांटम फिजिक्स से जोड़कर समझाते थे. उनका दिमाग बहुत तेज था. मैं किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहता, क्योंकि मुझे सच में नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ था? यहां तक कि सीबीआई भी अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.
सुशांत के निधन ने झकझोर दिया था
उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारे में बात की और बयाया कि उस घटना का उन पर क्या असर पड़ा था. उन्होंने कहा, ‘मुझे आपको बताना चाहूंगा कि उनकी मौत की खबर ने मुझे इतना झकझोर दिया कि मैं तीन महीने तक दुखी रहा, जैसे कि मैं उन्हें बहुत ही व्यक्तिगत और करीब से जानता था. मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत ने जून 2020 में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी.
Tags: Bollywood news, Manoj Bajpayee, Sushant singh Rajput
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 15:20 IST