बीना/सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को भोर में घर से लोहे का चोरी हुए सामान पुलिस की तत्परता से बरामद हो गया।
शिकायत पत्र में योगेंद्र विश्वकर्मा निवासी जमशीला बीना ने आरोप लगाया है कि भोर में कुछ युवक घर में घुसकर छोटा बड़ा पाइप, मोटा सरिया एवं छज्जे पर रखा लोहे का बड़ा एंगल चोरी कर ले गये। क्षेत्र में बढ़ते चोरी से लोगों में भैया का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने दिए तहरीर पर तत्काल कार्यवाही करते हुए लोहे का सामान बरामद करने में सफल हुई।