बीना/सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बीते 22 नवंबर को कार्य के दौरान हाई वोल्टेज करन्ट उतरने से दो संविदा कर्मी सुनील कुशवाहा एवं सतेंद्र कुशवाहा निवासी चिलकाटाड बुरी तरह से झुलस गये थे। जिनका वाराणसी में इलाज चल रहा था। सुनील कुशवाहा का इलाज के दौरान बुधवार को लगभग दोपहर मौत हो गयी। इनका पैर बुरी तरह करेंट के चपेट में आने से ख़राब पैर काटकर अलग करने की तैयारी चल ही रही थी कि मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि समय से उचित उपचार मिला होता तो इनकी मौत नहीं होती और परिजनों द्वारा कार्य स्थल पर कार्य के दौरान उच्च अधिकारी का लापरवाही के आरोप का मुकदमा लेकर सम्बंधित थाने का चक्कर लगाती रही परन्तु कोई भी कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है। उधर शव का पोस्ट मार्टम कराने के बाद परिजनों को शव दें दिया जायेगा। इधर बताया जा रहा है कि सतेंद्र कुमार का भी स्थिति नाजुक बना हुआ है।