{“_id”:”677eb5bee018b4a6f0004c28″,”slug”:”up-chief-minister-yogi-said-will-take-back-every-inch-of-land-from-those-who-encroach-in-the-name-of-waqf-2025-01-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: सीएम योगी ने दी चेतावनी- वक्फ के नाम पर कब्जा करने वालों से एक-एक इंच जमीन वापस लेंगे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। – फोटो : amar ujala
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीन कब्जा करने वालों से एक-एक इंच जमीन वापस ली जाएगी। यह समझना मुश्किल है कि वक्फ बोर्ड है या भू-माफिया का बोर्ड। हमारी सरकार ने वक्फ अधिनियम में संशोधन किया है और एक-एक इंच जमीन की जांच करा रही है। जिन लोगों ने वक्फ के नाम पर जमीन कब्जाई है, उनसे जमीन वापस ली जाएगी और गरीबों के लिए आवास, शिक्षण संस्थान और अस्पताल बनाए जाएंगे।
Trending Videos
सीएम योगी बुधवार को राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुंभ की परंपरा वक्फ से कहीं पुरानी है। सनातन धर्म की ऊंचाई आकाश से भी ऊंची और गहराई समुद्र से भी ज्यादा है। इसकी तुलना किसी मत या मजहब से नहीं की जा सकती। उन्होंने सपा और उसके नेताओं पर भी तीखा हमला बोला। सीएम ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि अगर भारत को समझना है तो राम, कृष्ण और शिव की परंपरा को पढ़ो। जो नेता लोहिया के नाम पर राजनीति करते हैं, उन्होंने इनकी बातों को कभी नहीं समझा। हमने अयोध्या को विकास और विरासत का केंद्र बनाया। जो लोग अयोध्या के विकास का विरोध कर रहे थे, उन्हें वहां जाने का नैतिक अधिकार नहीं है।
संभल में धार्मिक स्थलों को तोड़कर कब्जा हुआ
सीएम ने संभल में धार्मिक स्थलों पर विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि वहां श्रीहरि विष्णु का दसवां अवतार कल्कि का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है। वहां धार्मिक स्थलों को तोड़कर कब्जा करने का प्रयास हुआ। हमारी सरकार ने न्यायालय के आदेश के अनुसार कार्रवाई की और दंगाइयों को भी सख्त संदेश दिया। धर्म परिवर्तन और घर वापसी के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि अगर कोई अंतर्मन से अपने धर्म में लौटना चाहता है, तो उसका स्वागत होना चाहिए। यह धर्म और परंपरा के प्रति जागरूकता का संकेत है।