मशहूर कवि, लेखक, पत्रकार और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का निधन हो गया है। उनके सबसे करीबी दोस्त अनुपम खेर ने उनके निधन की सूचना देते हुए एक भावुक नोट लिखा है। बॉलीवुड के सेलेब्स ने भी फिल्म मेकर को श्रद्धांजलि दी है। हालांकि, नीना गुप्ता ने फिल्म मेकर के निधन पर कोई शोक नहीं जताया है। इसकी वजह जान आप भी हैरान रह जाएंगे।
नीना ने दिया चौंकाने वाला बयान
नीना गुप्ता ने एक चौंकाने वाली टिप्पणी की। उन्होंने प्रीतिश नंदी पर अपनी बेटी मसाबा गुप्ता का जन्म प्रमाण पत्र चुराने और उसे प्रकाशित करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं, नीना गुप्ता ने सीधे कहा, ‘कोई RIP नहीं’। नीना ने लिखा, “क्या तुम्हें पता है, उन्होंने मेरे साथ क्या किया उन्होंने मेरी बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र चुरा लिया और उसे प्रकाशित कर दिया। तो कोई RIP नहीं, तुम समझो, और मेरे पास इसका सबूत है।”
यह है अभिनेत्री के गुस्से की वजह
खबरों की मानें को नीना की इस नाराजगी के पीछे कारण उनकी प्रेग्नेंसी रही है। नीना शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं और यह खबर प्रीतिश नंदी ने मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट छाप दिया था, जिससे हर तरफ नीना की बच्ची को लेकर सवाल उठने लगे थे और खुलासा हुआ कि वेस्टइंडीज के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स मसाबा गुप्ता के पिता है। इसलिए अभिनेत्री आज कर प्रीतिश नंदी से खफा हैं।
अनुपम खेर ने लिखा इमोशनल नोट
अभिनेता अनुपम खेर ने प्रीतिश को याद करते हुए एक भावुक नोट साझा किया और लिखा, “मेरे सबसे प्यारे और करीबी दोस्तों में से एक प्रीतिश नंदी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी और स्तब्ध हूं! अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और एक साहसी संपादक/पत्रकार! वह मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में मेरा सपोर्ट सिस्टम और ताकत थे। हमने बहुत सी चीजें साझा कीं। वह उन सबसे निडर लोगों में से एक थे जिनसे मैं मिला हूं। हमेशा जीवन से बड़ा। मैंने उनसे बहुत सी चीजें सीखी हैं। हाल ही में हम ज्यादा नहीं मिले। लेकिन एक समय था जब हम रोज मिलते थे! मैं कभी नहीं भूलूंगा। वह यारों का यार की सच्ची परिभाषा थे! मैं तुम्हें और हमारे साथ बिताए दिनों को मिस करूंगा मेरे दोस्त।”
बात के पक्के व्यक्ति थे प्रीतिश
अनिल कपूर ने लिखा, ‘मेरे प्रिय मित्र प्रीतिश नंदी के निधन से मैं स्तब्ध और दुखी हूं। वे एक निडर संपादक, एक साहसी व्यक्ति और बात के पक्के व्यक्ति थे, उनमें ईमानदारी की कोई मिसाल नहीं थी।’