सील दवाइयों को दिखाते औषधि निरीक्षक डॉ. परमेश द्विवेदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सूजन और एलर्जी की दवा बेटकेम 0.5 एमजी, आंखों से पानी आने और राइनाइटिस की दवा एलसीकेम-5 और एसिडिटी व पेट की बीमारियों के कैप्सूल रैबीफोर्ड-डीएसआर के नमूने जांच में फेल हो गए हैं। निदेशालय ने इन दवाइयों की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। अब निर्माता कंपनियों और स्टाकिस्टों पर एफआईआर कराने की तैयारी की जा रही है। इन दवाइयों के नमूने कन्नौज के करीब 25 मेडिकल स्टोरों से लेकर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजे गए थे। ये तीनों दवाइयां हरिद्वार, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में बनाई जा रहीं हैं।