पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : amar ujala
विस्तार
चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र में सात दिन पहले रेल पटरी पर मिले शव की शिनाख्त के बाद खुलासा हुआ कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर युवक की हत्या कराई थी। आत्महत्या का रूप देने के लिए शव रेल पटरी पर डाल दिया। पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इनके कब्जे से तीन मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त पत्थर और बाइक बरामद की है। एक जनवरी की देर भरतकूप थाना क्षेत्र के पतौडा रेल लाइन पर युवक का शव मिला था। दो स्थान से शव कटा होने पर प्रथम दृष्टया खुदकुशी माना गया, लेकिन शिनाख्त नहीं हुई थी।