नई दिल्ली : आज, 9 जनवरी 2025 को फराह खान और उनके भाई फरहान अख्तर का बर्थडे है. इस खास दिन पर फराह ने फरहान को एक प्यारा सा गिफ्ट दिया है, जिसे देखकर फरहान का रिएक्शन बहुत ही प्यारा था. वह अपने उस गिफ्ट से बहुत खुश थे. फराह ने फरहान को उनकी फेवरेट फिल्म ‘क्रांति’ की डीवीडी दी, जिसे देखने के बाद फरहान ने गाना-गाना शुरु कर दिया, वह वीडियो में क्रांति-क्रांति करके गाना गाते हुए नजर आए. फराह का गिफ्ट फरहान को बहुत पसंद आया. वहीं, बहन जोया ने भी बर्थडे पोस्ट शेयर की है और विश किया है.
फराह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें फरहान अपनी 51वीं बर्थडे गिफ्ट खोलते हुए दिख रहे हैं. जिसमें फराह कहती हैं की, फरहान, तुम्हारे बर्थडे का गिफ्ट!’ जब फरहान ने ‘क्रांति’ की डीवीडी देखी, तो वह खुशी से गाने लगे और सब लोग हंसी से लोटपोट हो गए. फराह ने पोस्ट में लिखा, ‘अपने छोटे भाई को क्या गिफ्ट दें, जिसके पास सब कुछ है!’
नेटिजन्स ने भी दी शुभकामनाएं
इस मजेदार वीडियो को देखकर नेटिजन्स बहुत खुश हुए. एक यूजर ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो! वीडियो बहुत मजेदार था!’ दूसरे ने कहा, ‘इस परिवार का हंसी मजाक बहुत प्यारा है, फरहान और फराह को जन्मदिन की शुभकामनाएं.’
जोया अख्तर ने शेयर की फोटो
जोया अख्तर ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी फोटो पोस्ट की, जिसमें फरहान और फराह मुस्कुरा रहे थे. उनके सामने एक टेबल पर केक रखा था. जोया ने कैप्शन में लिखा, ‘जन्मदिन के खास लोग #बर्थडेबेबीज #ऑलनंबर9 @faroutakhtar @farahkhankunder @anushadandekar #थ्रीसकंपनी.’
इस खास मौके पर श्वेता बच्चन, सिद्धांत चतुर्वेदी और दूसरे सेलेब्रिटी ने भी फरहान और फराह को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.