Red Alert in Saudi Arabia : सऊदी अरब में कई हिस्से में भारी बारिश, आंधी और तूफान का कहर लगातार जारी है. आने वाले दिनों में देश में खराब मौसम के जारी रहने की संभावना है. नेशनल सेंटर फॉर मेट्रोलॉजी (NCM) ने राजधानी रियाद, इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का, असीर और बहा समेत कई अन्य क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. NCM ने इन इलाकों में भारी बारिश, ओले और तेज हवा चलने को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि सऊदी के कुछ हिस्सों में घना कोहरा भी छा सकता है, इससे दृश्यता कम हो जाएगी.
अरब न्यूज के मुताबिक, राजधानी रियाद में मंगलवार (7 जनवरी) को मौसम की पहली बारिश दर्ज की गई. वहीं, सिविल डिफेंस ने लोगों को बाढ़ वाले निचले इलाकों और घाटियों से दूर रहने की सलाह दी है.
NCM ने जताई तापमान गिरने की संभावना
NCM के अनुसार, सऊदी अरब के उत्तरी क्षेत्रों में आने वाले दिनों में तापमान गिरने की संभावना है. रियाद, कासिम, पूर्वी क्षेत्र और जजान क्षेत्रों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है. NCM ने कहा, “लाल सागर के ऊपर हवाएं उत्तरी और मध्य भागों में, उत्तर-पूर्वी से उत्तरी और दक्षिणी भाग में और दक्षिण-पूर्वी भाग से दक्षिण-पश्चिमी भाग में होंगी. जो 20-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. इससे डेढ़ से दो मीटर से अधिक तक लहरे हो सकती हैं.”
#مكة_الان
امطار #الحرم_المكي 🌧️🕋
🎥..رائد العمري pic.twitter.com/YpG9CqWO9m
— إمارة منطقة مكة المكرمة (@makkahregion) January 6, 2025
देश में खराब मौसम पर अधिकारियों की नजर
देश में खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए जनरल डायरेक्टोरेट ऑफ सिविल डिफेंस ने चेतावनी के साथ कई सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं. इस दौरान लोगों से घर पर ही रहने, घाटियों और जलभराव वाले इलाकों में सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है.
उन्होंने कहा, “हम देश के कुछ क्षेत्रों में मौसम की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. सोशल मीडिया पर मक्का, मदीना और जेद्दा के कई वीडियो सामने आए हैं. इन वीडियो में सड़कों पर पानी भरा हुआ और सड़कों पर कारें डूबी हुई दिख रही है.”
सऊदी अरब के मौसम में दिख रहा बदलाव
सऊदी अरब के मौसम में पिछले कुछ समय से लगातार बदलाव देखने को मिला है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक इस बदलाव की पीछे जलवायु परिवर्तन को मुख्य कारण मान रहे हैं.