नई दिल्ली. 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. सालों से एक्टिंग से दूर रही एक्ट्रेस ने अब फिर से कमबैक किया है. सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर उन नियमों का खुलासा किया, जिनका वह 2025 में पालन करेंगी.
सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर ने अपने हर पोस्ट से फैंस का दिल जीत लेती हैं. खासतौर पर इंस्ट्राग्राम पर उनकी हर पोस्ट पर तो फैंस दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं. हाल ही में करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने 2025 के नियमों पर बात की है. पोस्ट के मुताबिक एक्ट्रेस नए साल में खुद को ही प्रॉयरिटी देती नजर आएंगी.
वायरल हो रहा करिश्मा का पोस्ट
करिश्मा कपूर का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘2025 के नियम, जो आपको बुलाए उसे कॉल करें. जो आपसे मिलने आए उसे मिलें. जो आपको अनदेखा करे उसे अनदेखा करें.
ओटीटी के जरिए किया कमबैक
ब्लैक आउटफिट में ढाया कहर
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जिन्हें प्यार से लोलो कहा जाता है, सोशल मीडिया पर फैंस के साथ नए-नए पोस्ट शेयर कर उनकी धड़कने बढ़ाती रहती हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘ब्लैक एंड बोल्ड.’
बता दें कि 90 के दशक की नंबर वन एक्ट्रेसेस में से एक करिश्मा कपूर वेब सीरीज ‘ब्राउन’ के साथ एक्टिंग में वापसी की थी. इस सीरीज में उन्होंने रीता ब्राउन नाम की एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. अब इस नए साल के लिए भी एक्ट्रेस ने काफी कुछ नया करने के नियम बनाए हैं.
Tags: Bollywood actress, Karisma kapoor
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 15:04 IST