Last Updated:
Yuzvendra Chahal Dhanashree Varma: आरजे महवश के साथ क्रिसमस मनाते हुए युजवेंद्र चहल की तस्वीर तब वायरल हुई, जब धनश्री के साथ क्रिकेटर के तलाक की अफवाहें छाई हुई हैं. अब आरजे ने क्रिकेटर के साथ अपने अफेयर की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए एक…और पढ़ें
नई दिल्ली: धनश्री से तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल की आरजे महवश के साथ एक तस्वीर सुर्खियां बटोर रही है. तस्वीर में दोनों क्रिसमस सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. लोग कयास लगा रहे हैं कि युजवेंद्र चहल और आरजे महवश डेट कर रहे हैं. अब आरजे महवश ने अफेयर की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए नाराजगी जताई है.
आरजे महवश ने बेबुनियाद डेटिंग रूमर्स पर अपनी झुंझलाहट जाहिर की है. वे उन लोगों की मानसिकता पर सवाल उठा रही हैं, जो सिर्फ एक फोटो के आधार पर उनके रिलेशनशिप में होने का अंदाजा लगा रहे हैं. उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की. वे कुछ दिनों से संयम बरते हुई थीं, लेकिन अब वे बेवजह अपना नाम घसीटे जाने पर चुप नहीं रह पाईं.
आरजे महवश ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘इंटरनेट पर कुछ खबरें और अफवाहें फैली हुई हैं. कुछ बेबुनियाद अफवाहों को देखना वाकई में फनी है. अगर आप किसी मर्द के साथ दिख जाते हैं, तो क्या आप उस व्यक्ति को डेट कर रहे हैं? मैं शर्मिंदा हूं कि हम किस दौर में हैं. फिर आप कितने लोगों को डेट कर रहे हैं? मैंने पिछले दो-तीन दिनों से संयम बरता हुआ है. लेकिन अब मैं किसी पीआर टीम को किसी दूसरे की इमेज सुधारने के लिए अपना नाम घसीटने नहीं दूंगी. मुश्किल वक्त में इंसान को उसके परिवार और दोस्तों के साथ शांति से रहने दें.’
(फोटो साभार: Instagram@rj.mahvash)
क्रिकेट ने धनश्री संग हटाई सभी फोटोज
आरजे महवश और युजवेंद्र चहल के अफेयर की अफवाहें तब सामने आईं, जब धनश्री वर्मा संग क्रिकेटर की तलाक की अफवाहें सुर्खियां बटोर रही हैं. यह अफवाहें तब शुरू हुई थीं, जब फैंस ने पाया कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. युजवेंद्र ने अपने इंस्टा अकाउंट से धनश्री की सभी तस्वीरें भी हटा दी हैं.
अफवाहों पर युजवेंद्र चहल का बयान
युजवेंद्र चहल ने इन सबके बीच अपनी निजी जिंदगी को लेकर फैली अफवाहों पर भी अपनी बात रखी. क्रिकेटर ने अपने फैंस को उन मामलों पर अटकलें लगाना बंद करने को कहा जो सच हो भी सकते हैं और नहीं भी. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे इन अटकलों में शामिल न हों क्योंकि इससे उन्हें और उनके परिवार को बहुत दुख हुआ है.