- January 11, 2025, 16:10 IST
- entertainment NEWS18HINDI
बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फिर चाहे वह अमिताभ बच्चन का हमशक्ल हों या फिर अजय देवगन, अमिताभ बच्चन के, शाहरुख खान के या फिर आलिया भट्ट सभी सोशल मीडिया के जरिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब शाहिद कपूर के हमशक्ल की हर तरफ चर्चा हो रही है.