बीना/सोनभद्र। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने अपने कर्मियों, उनके परिजनों एवं स्थानीय हितग्राहियों हेतु उत्तरप्रदेश स्थित ककरी परियोजना से नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, जयंत तक बस सुविधा का शुभारंभ किया है। एनसीएल द्वारा शुरू की गई इस बस सुविधा का मुख्य उद्देश्य मरीजों को चिकित्सकीय सुविधाओं की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (ककरी) श्री राजेंद्र वर्मा, एनसीएल जेसीसी सदस्य सीएमएस से श्री अजय कुमार, बीएमएस से श्री श्यामधर द्विवेदी, केएसएस से श्री अशोक पांडे, परियोजना श्रमिक संघ प्रतिनिधि, ककरी परियोजना से विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित ककरी डिस्पेंसरी टीम उपस्थित रहे।
एनसीएल की इस पहल के माध्यम से एनसीएल कर्मियों एवं उनके परिजनों के अलावा स्थानीय मरीज जिनको इलाज के लिए एनएससी रेफर किया गया है, प्रतिदिन इस बस की सुविधा से एनएससी की चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।