तिब्बत के जिजांग में था भूकंप का केंद्र।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
तिब्बत में आए भूकंप से पृथ्वी के अंदर जो हलचल मची, उसे आरबीएस कॉलेज की बिचपुरी लैब समेत नौ स्टेशनों पर दर्ज किया गया। पृथ्वी की हलचल के कारण आए बदलावों का अध्ययन किया जा रहा है, जिससे भूकंप के बारे में और ज्यादा जानकारी मिल सकेगी।