रेल ट्रैक से हटाया गया क्षतिग्रस्त मिनी ट्रक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मऊ जिले में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार आ रही मिनी ट्रक मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेल फाटक का बैरियर तोड़कर तीसरी लाइन के ट्रैक पर पहुंच गई। इस दौरान टक्कर से ट्रक का इंजन टूटकर रेल ट्रैक पर बखर गया। संयोग अच्छा था कि उस समय कोई ट्रेन नहीं आई। स्थिति को भांपते हुए चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर स्थानीय रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी से ट्रक को ट्रैक से हटवाया। घटना को लेकर रेलवे प्रशासन आवश्यक कार्रवाई में जुटा है।