स्मृति मंधाना-प्रतिका रावल
– फोटो : @BCCIWomen
विस्तार
भारत को स्मृति मंधाना के रूप में पहला झटका लगा है जो शतक लगाकर आउट हुईं। ओरला प्रेंडरगास्ट ने मंधाना को आउट कर टीम को सफलता दिलाई। मंधाना 80 गेंदों पर 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से 135 रन बनाकर आउट हुईं। इसके साथ ही मंधाना और प्रतिका रावल के बीच पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी का अंत हो गया। प्रतिका फिलहाल क्रीज पर हैं और शतक की ओर बढ़ रही है।