Vinod Kambli Touches Sunil Gavaskar Feet: मुंबई के तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स हाल ही में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ समारोह में पहुंचे थे, जिसे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया गया था. इस समारोह में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली भी पहुंचे थे. तमाम बीमारियों से जूझने वाले काबंली को हाल ही में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया था.
अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले कांबली वानखेड़े स्टेडियम समारोह के जरिए पहली बार पब्लिक में दिखाई दिए. इस दौरान कांबली ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के पैर छुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हाल ही में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने वाले कांबली ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे, लेकिन फिर भी उन्होंने दिग्गज गावस्कर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विनोद कांबली पहले पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर से मिलते हैं. फिर वह पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर से मुलाकात करते हैं. इसके बाद चलकर सुनील गावस्कर के पास जाते हैं. इस दौरान साफ तौर पर देखा जाता है कि कांबली को चलने में काफी दिक्कत होती है.
कांबली को असहज होकर चलता देख दो लोगों ने उनका हाथ पकड़ा और उन्हें सुनील गावस्कर के पास ले गए. पहले कांबली ने दिग्गज गावस्कर से हाथ मिलाया और फिर पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद कांबली को समारोह में सम्मानित किया गया. फिर इसके बाद दो लोग कांबली को पकड़कर ले गए और वापस बैठा दिया.
दिसंबर में बिगड़ी थी कांबली की तबीयत
गौरतलब है कि विनोद कांबली की दिसंबर के आखिर में तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें भिवंडी के आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां करीब 10 दिन ट्रीटमेंट लेने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर को 01 जनवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. कांबली को तमाम हेल्थ समस्याएं थीं.
ये भी पढ़ें…
Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी में खूब गरजता है विराट कोहली का बल्ला, आंकड़े हैरान कर देने वाले