Last Updated:
Sharmila Tagore Mansoor Ali Khan Love Story: शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं है. शर्मिला को शादी के लिए इस्लाम धर्म अपनाना पड़ा था. शुरुआत में दोनों को परिवार में तनाव और समाज की चुनौतियों का सामना…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- एक्ट्रेस ने जब प्यार के लिए कबूल किया इस्लाम.
- शादी के बीच मिली थीं जान से मारने की धमकियां.
- न आसान और न ही मुश्किल था धर्म बदलना.
नई दिल्ली. शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. कपल ने साथ मिलकर कई तरह की मुश्किलों का सामना किया और समाज के विरोध के खिलाफ लड़कर शादी रचाई थी. मंसूल अली खान और शर्मिला टैगोर अलग-अलग धर्मों से थे और उस समय उनका विवाह आसान नहीं था. कुछ समय पहले शर्मिला ने खुलासा किया था कि उन्होंने शादी के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था. शादी के बीच उन्हें धमकियां भी मिली थीं.
सिमी ग्रेवाल के साथ बातचीत के दौरान शर्मिला टैगोर ने बताया था कि धर्म परिवर्तन से पहले वह खास तौर पर धार्मिक नहीं थीं. उन्होंने कहा, ‘यह न तो बहुत आसान था और न ही बहुत मुश्किल. इसे सामना करना और समझना जरूरी था. आप इसे हल्के में नहीं ले सकते थे. अब मुझे लगता है कि मैं हिंदू धर्म और इस्लाम के बारे में ज्यादा जानती हूं.’
सास से मुलाकात के दौरान नवर्स थीं शर्मिला टैगोर
शर्मिला टैगोर ने अपनी सास भोपाल की नवाब बेगम साजिदा सुल्तान से पहली मुलाकात को भी याद किया. साथ ही खुलासा किया था कि मंसूर ने उनके लिए आयशा नाम सुझाया था. शर्मिला ने कहा, ‘जब मैं पहली बार अम्मा से मिली तो मैं बहुत नर्वस थी. उन्होंने पूछा कि तुम्हें मेरे बेटे के बारे में क्या लगता है? मैंने कहा कि मुझे वो पसंद है. फिर उन्होंने पूछा कि तुम क्या करने का इरादा रखती हो? मैंने जवाब दिया कि मुझे अभी नहीं पता, मैं अभी-अभी उनसे मिली हूं. मुझे वो बहुत अच्छे लगते हैं और इस समय आप उन्हें मुझसे ज्यादा समय से जानती हैं.’
जान से मारने की मिली थीं धमकियां
इससे पहले एक पहले के इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर ने बताया था कि जब उन्होंने मंसूल अली खान से शादी की थी, तब उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. बरखा दत्त के साथ मोजो स्टोरी पर बातचीत के दौरान शर्मिला ने बताया, ‘जब मैं कोलकाता में शादी कर रही थी, मेरे माता-पिता को टेलीग्राम मिल रहे थे, जिसमें कहा जा रहा था कि गोलियां चलेंगी और मंसूर के परिवार को भी धमकियां मिली रही थीं. वे भी चिंता में थे. हालांकि, तनाव के इस माहौल में शादी और फिर रिसेप्शन फंक्शन्स अच्छे से हुए थे. कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.’
January 15, 2025, 15:57 IST