Last Updated:
इस फिल्म ने करीब $2.9 बिलियन की कमाई की थी जो कि इसे दुनिया की सबसे बड़ी फ़िल्म बनाता है. इस फ़िल्म को आधुनिक टेक्नोलोजी की मदद से बनाया गया था,
अवतार फिल्म शूटिंग
हैदराबाद: दुनियां की सबसे बड़ी फिल्म अवतार का नाम तो आपने सुना ही होगा, यह एक हॉलीवुड फिल्म है. जो कि दुनिया में एक अनोखी तरह की फिल्म थी. इस फिल्म ने करीब $2.9 बिलियन की कमाई की थी जो कि इसे दुनिया की सबसे बड़ी फ़िल्म बनाता है. इस फ़िल्म को आधुनिक टेक्नोलोजी की मदद से बनाया गया था, जिससे 3D वेटा डिजिटल और विजुअल इफेक्ट कहा जाता है. आइए जानते हैं 3D वेटा डिजिटल और विजुअल इफेक्ट क्या है और कैसे काम करता है.
इसी तकनीक से बनी अवतार फिल्म
लोकल 18 की ग्राउंड रिपोर्ट में रामोजी फिल्म सिटी में मोशन कैप्चर स्टूडियो में ये बताया गया कि दुनिया की सबसे बड़ी फ़िल्म अवतार कैसे बनाया गया. एक ब्लू पर्दे का कमरा होता है जहां एक आर्टिस्ट ब्लैक शूट पहना हुआ होता है और उसके शूट पर मोशन कैप्चर चिप लगे हुए होते हैं. साथ ही, पूरे कमरे में 360° कैमरा लगा हुआ 3D वेटा डिजिटल और विजुअल इफेक्ट से स्क्रीन पर अवतार फिल्म का सीन बनाता है जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. साइड में एक कुर्सी रखी हुई है उसपर भी चिप लगा हुआ है, लेकिन विजुअल इफेक्ट और 3D वेटा डिजिटल की मदद से उसको चट्टान का रुप दे दिया जाता है. एक्टर उस पर इस हिसाब से एक्टिंग करता है जैसे मानों वो कुर्सी नहीं चट्टान उठा रहा हों. स्क्रीन पर देखने से लगता है कि हम अवतार फिल्म सीन देख रहे हैं.
ग्रीन पर्दा, क्रोमा की और वीएफएक्स का कमाल
आगे आपको एक हरे रंग का कमरा मिलेगा. जहां आप खुद स्क्रीन पर देखेंगे तो ऐसा लगेगा कि आप लंदन में हैं. ये भी विजुअल इफेक्ट और क्रोमा की मदद से किया जाता है. हमारे देश में भी वीएफएक्स का इस्तेमाल होता है. इसमें चीज़ें रियल नजर आती हैं, लेकिन असल में वैसा होता नहीं है.
Delhi,Delhi,Delhi
January 15, 2025, 17:20 IST