Last Updated:
TV Actress: टीवी एक्ट्रेस लग्जरी लाइफ जीने के मामले में फिल्मी सितारों से कम नहीं हैं. एक हसीना तो ऐसी हैं जो 1 करोड़ की गाड़ी में घूमती हैं. नागिन जैसे कई सीरियल में उन्हें देखा जा चुका है.
TV Actress: 1 करोड़ की गाड़ी! टीवी की जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वो सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. कई सुपरहिट शो का हिस्सा रह चुकी हैं. काम के साथ-साथ कमाई के मामले में भी बहुत आगे हैं. लग्जरी लाइफ जीती हैं. तभी तो इनके पास 40-50 लाख नहीं 1 करोड़ की कार है. अपने रिलेशनशिप की वजह से भी वो चर्चा में रहती हैं.
टीवी की जिन एक्ट्रेस की बात हम कर रहे हैं उनका नाम है तेजस्वी प्रकाश. उन्हीं के पास 1 करोड़ की गाड़ी है. एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करें तो वो भी करोड़ों में है.
तेजस्वी प्रकाश की 1 करोड़ की कार
टीवी के कई सितारे हैं जो लग्जरी लाइफ जीते हैं. तेजस्वी प्रकाश भी इनमें से एक हैं. उनके पास ऑडी Q7 कार है. इस कार की कीमत की बात करें तो वो 1 करोड़ है. तेजस्वी ने खुद कार की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं. कई सितारों के पास ये गाड़ी है, जिनमें से एक शनाया कपूर भी हैं. तेजस्वी टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं. नागिन के एक एपिसोड के लिए वो 2 लाख रुपये चार्ज करती थीं.
तेजस्वी प्रकाश की कार की कीमत
तेजस्वी और करण का रिलेशनशिप
बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी ही हैं. इसी रिएलिटी शो में उनकी करण कुंद्रा से पहली बार मुलाकात हुई थी. शो में दोनों के बीच करीबियां बढ़ती दिखी थीं. इसके बाद से तेजस्वी और करण एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लगभग हर इवेंट पर वो एक साथ दिखते हैं. सोशल मीडिया भी आए दिन दोनों ही कोई न कोई तस्वीर छाई रहती है.
इसे भी पढ़ें – TV की इस एक्ट्रेस को मिली रंग-रूप की सजा…फेस करना पड़ा रिजेक्शन, कई बार हुई बेइज्जती!
तेजस्वी और करण का रिलेशनशिप
एक्ट्रेस का पहला शो कौन-सा था?
तेजस्वी से पहले करण अनुषा दांडेकर को डेट कर रहे थे. वर्क फ्रंट की बात करें तो दोनों तगड़ी कमाई करते हैं. करण को कई रिएलिटी शो में देखा जा चुका है. बता दें कि तेजस्वी ने अपने करियर की शुरुआत लाइफ ओके के थ्रिलर शो 2612 से की थी. करण कुंद्रा को रोडीज जैसे शो में भी देखा जा चुका है.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 15, 2025, 19:26 IST