सिंगरौली। मंगलवार को एनसीएल की जयंत परियोजना द्वारा कोल इंडिया के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हाउसवाइव्स टैलेंट शो ‘स्पंदन’ का आयोजन किया गया। ऑफिसर्स क्लब, जयंत में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन गृहणियों की छिपी हुई प्रतिभा को पहचानने एवं प्रदर्शित करने हेतु एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया।
इस दौरान समर्पिता महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती पूनम कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। अपने उद्बोधन में उन्होंने उपस्थित महिलाओं को ‘स्पंदन’ जैसे कार्यक्रमों में निरंतर भाग लेने हेतु प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को सुंदर प्रस्तुतियों के लिए बधाई दी।
‘स्पंदन’ कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियों जैसे –फूड कंपीटीशन, क्राफ्ट डिस्प्ले, नृत्य, गायन और कविता इत्यादि का आयोजन किया गया जिसमें महिला प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा प्रतिवर्ष गृहणियों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने,आत्मविश्वास को बढ़ाने और अनूठी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से ऐसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।