- January 16, 2025, 01:57 IST
- entertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: मनोरंजन जगत के दिग्गज अभिनेता-कॉमेडियन राकेश बेदी अलग अंदाज के साथ फैंस संग सोशल मीडिया पर रूबरू होते हैं. अभिनेता ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनके साथ दोस्त और परिवार के सदस्य हैं. वीडियो में वह दोस्तों और परिवार संग खुशनुमा पल बिताते दिखे. उन्होंने बताया कि उनके अंदर का बच्चा जाग गया है. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया, जिसमें वह पार्क में झूले पर बैठे नजर आए. अभिनेता ने परिवार और दोस्तों का परिचय कराने के साथ बताया कि उन्हें यहां आकर बहुत मजा आया. वीडियो में अभिनेता कहते नजर आए, हेलो दोस्तों, महाबलेश्वर में मस्ती कर रहे हैं. हम बच्चों के साथ बच्चा बन गए हैं, यहां बच्चे तो नहीं हैं मगर परिवार और दोस्तों के साथ ये दिन बिताकर हमारे अंदर का बच्चा जाग गया. हम बच्चों के झूले पर बैठकर खुद ही बच्चे बन गए.