{“_id”:”678892ed73744cd22b022764″,”slug”:”elderly-man-was-digitally-arrested-for-three-days-in-bareilly-lost-rs-19-lakh-2025-01-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट रहे बुजुर्ग… ये डर दिखाकर फंसाया; बहू की इस ट्रिक से फ्रीज हुई लाखों की रकम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : amar ujala
विस्तार
Digital Cyber Crime News: बरेली के ग्रेटर ग्रीन पार्क निवासी बुजुर्ग को मनी लॉड्रिंग में फंसे होने का डर दिखाकर और कमीशन का झांसा देकर तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया। उन्हें बैंक भेजकर एफडी तुड़वाकर खातों से 19 लाख की रकम हड़प ली गई। पुत्रवधू ने सजगता दिखाकर तत्काल साइबर थाना व हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी तो पूरी रकम फ्रीज करा दी गई। मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Trending Videos
श्यामबाबू शर्मा ऑर्डिनेंस फैक्टरी से रिटायर हैं और परिवार के साथ ग्रेटर ग्रीन पार्क में रहते हैं। उनके पुत्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर और पुत्रवधू अपर्णा शर्मा कामकाजी महिला हैं। श्यामबाबू शर्मा के पास सात जनवरी को नए नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया।
कहा कि आपके नाम से बैंक में खाता खोला गया है। उस खाते में मनी लांड्रिग के तहत अवैध लेनदेन हुआ है। इसकी जांच की गई तो पता लगा कि 68 लाख रुपये अब भी जमा हैं। उसने कहा कि 19 लाख रुपये की सिक्योरिटी जमा कर दें तो जांच के बाद 68 लाख रुपये की राशि उन्हें दे दी जाएगी।
साइबर हेल्पलाइन पर बहू ने की कॉल, थाने भी पहुंचीं
पुलिस के मुताबिक श्यामबाबू का घर में अलग कमरा है। वह उसी कमरे में तीन दिन तक ठगों की निगरानी में रहे और अपने खातों व लेनदेन के कागजात जुटाते रहे। ठगों के निर्देश पर 10 जनवरी को श्यामबाबू बैंक गए। वहां अपनी एफडी भी तुड़वा डालीं।