वाहन निर्माता कंपनियां बदलते पर्यावरण को बचाने के लिए अपने आपको तैयार कर रही हैं। अब तक सीएनजी, ईवी, एथेनॉल से चलने वाली कारें बाजार में आई थीं, लेकिन अब पराली और गोबर गैस से चलने वाली कार भी आ गई है। एक निजी निर्माता कंपनी ने इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया है। यह कार बाजार में धूम मचा रही है। इसे देखने के लिए लोगों का तांता लगा है। खास बात है कि यह कार कम लागत में सफर तय करती है।
Trending Videos
2 of 8
Auto Expo 2025
– फोटो : प्रशान्त पाण्डेय
यही नहीं, कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) से चलने पर यह कार माइलेज भी अधिक दे रही है। सीबीजी को पराली और गोबर से तैयार किया गया है। इस कार को चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल या सीएनजी की जरूरत नहीं है। कंपनी के प्रबंधक ने बताया कि सीबीजी भी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की तरह इस्तेमाल किया जाने वाला ईंधन है। इसे गाय के गोबर, पराली और सीवेज कचरे से तैयार किया जाता है। ऐसे में इसकी लागत बाकी अन्य ईंधन से कम आती है। उन्होंने कहा कि केवल इलेक्ट्रिक वाहनों पर निर्भर रहने के बजाय हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, सीबीजी और सीएनजी के इस्तेमाल से देश में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद मिल सकती है। कंपनी ने अभी इसकी कीमत उजागर नहीं की है।
3 of 8
Auto Expo 2025
– फोटो : प्रशान्त पाण्डेय
इनोवेशन देख हैरान हैं लोग
एक्सपो में नए-नए इनोवेशन देखने को मिल रहे हैं। एक ओर जहां कंपनियां अपने नए व्हीकल लॉन्च और पेश कर रही हैं। दूसरी ओर कई ऐसी कंपनियां हैं, जो अपने उत्पाद से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। बाजार में ऐसे टायर आ गए हैं, जिससे वाहन की माइलेज बढ़ सकती है। यह लोगों को खूब लुभा रहे हैं। वहीं, हेलमेट में लाइट से लेकर मैप तक आ गया है। यह सफर को अच्छा बना रहा है। इनकी मामूली कीमत है।
4 of 8
Auto Expo 2025
– फोटो : प्रशान्त पाण्डेय
युवाओं में बाइक का क्रेज
एक्सपो में कार ही नहीं बल्कि युवाओं में बाइक के प्रति क्रेज देखने को मिला। हर कोई सुपर बाइक्स का दिवाना है। इसमें अलग-अलग बाइक निर्माता कंपनी ने रेसिंग बाइक बाजार में उतारी है। यह सबका ध्यान खींच रही है। रेसिंग बाइक एमजीपी-30 व मोजों, रेसिंग बाइक के प्रति युवाओं के बढ़ते रुझान को देखते हुए लांच की गई है। तीन रंगों में उपलब्ध बाइक में छह गियर हैं। फ्रंट के साथ ही इंडिकेटर को सुंदर रूप दिया है। सड़क पर पल भर में यह बाइक हवा से बातें करती नजर आएगी। कंपनी ने हालांकि अभी इनकी कीमत निर्धारित नहीं की है।
5 of 8
Auto Expo 2025
– फोटो : प्रशान्त पाण्डेय
पसंदीदा वाहनों का दीदार करने का आज अंतिम मौका
भारत मंडपम में चल रहे ऑटो एक्सपो में पसंदीदा वाहनों का दीदार करने का आज अंतिम दिन है। 17 जनवरी से शुरू एक्सपो आज संपन्न हो जाएगा। वहीं यशोभूमि, द्वारका में चल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का अभिन्न अंग द कंपोनेंट्स शो मंगलवार को खत्म हो गया। इसमें सात देशों के एक हजार से अधिक प्रदर्शक शामिल हुए। पांच दिनों तक चले इस शो में हजारों लोग शामिल हुए। ऑटो एक्सपो में मंगलवार को भविष्य के लिए तैयार समाधान : कार्बन न्यूट्रलाइजेशन की राह पर सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें कार्बन तटस्थता प्राप्त करने के लिए अभिनव रणनीतियों, समाधानों और रूपरेखाओं पर चर्चा की गई।