Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने चार साल से फरार चल रहे दोहरे हत्याकांड के आरोपी सनी (उम्र 26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ है. सनी पहले भी सात अन्य आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक स्पेशल सेल की टीम को खतरनाक अपराधियों को पकड़ने का काम सौंपा गया था. इन्हीं अपराधियों में से एक सनी था, जिसने जून 2020 में अपने साथियों के साथ मिलकर नरेला इलाके में दो सुरक्षा गार्डों की हत्या कर दी थी. इस मामले में सनी के खिलाफ केस दर्ज हुआ, लेकिन वह तभी से फरार चल रहा था.
ट्रैप लगाकर आरोपी को किया गिरफ्तार
अदालत ने 2022 में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 12 जनवरी को सनी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह, सुनील यादव, और नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने नई रोशनपुरा, नजफगढ़ में हाई टेंशन रोड के पास ट्रैप लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पहले करता था एसी रिपेयरिंग का काम
आरोपी के पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ, जिसके लिए मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. स्पेशल सेल के मुताबिक सनी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. उसने 12वीं तक पढ़ाई की है और पहले नरेला इलाके में एसी रिपेयरिंग का काम करता था.
बदला लेने के लिए गार्डों को मार डाला
2020 में उसके साथियों की फैक्ट्री के दो सुरक्षा गार्डों से झगड़ा हुआ था. बदला लेने के लिए सनी और उसके आठ साथियों ने जून 2020 में गार्डों को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. इसके बाद सनी फरार हो गया और पेट्रोल-डीजल की चोरी करने वाले गिरोह में शामिल हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके साथियों और अन्य अपराधों के बारे में जानकारी जुटा रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Congress Candidate List: कांग्रेस ने जारी की चौथी सूची, दिल्ली चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा