Last Updated:
Abhishek Bachchan On Aaradhya Parenting: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या बच्चन बेटी आराध्या के मम्मी-पापा हैं. अक्सर वो मां ऐश्वर्या के साथ स्पॉट होती हैं. पिछले दिनों अभिषेक ने परिवार, पत्नी और बच्ची को लेकर बात की…और पढ़ें
नई दिल्ली. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के लिए साल 2024 काफी कठिन रहा. पिछले साल दोनों के रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में हुई. ग्रे डिवोर्स का एक पोस्ट अभिषेक बच्चन ने क्या लाइक किया कि लोगों ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि अब अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच में कुछ सही नहीं है. महीनों तक सुर्खियां बनने के बाद हालांकि जूनियर बी ने चुप्पी तोड़ी और उन्होंने अपने और अपनी पत्नी के साथ रिश्ते पर बात की. अभिषेक ने ऐश्वर्या को लेकर कहा कि मेरी पत्नी मेरी है. वहीं, साल के आखिरी महीने में जब कपल एक साथ हंसी खुशी नजर आए तो लोगों को लगने लगा कि सब ठीक है.
पिछले दिनों उन्होंने सीएनबीसी को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय संग तलाक की अफवाहों को खारिज करने से लेकर अभिषेक बच्चन ने बेटी आराध्या की परवरिश के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने इशारा किया तब और अब की परवरिश में क्या अंतर आ गया है.
अभिषेक के बड़े खुलासे
अभिषेक बच्चन ने अपनी खुद की परवरिश और बेटी आराध्या की परवरिश में बड़ा अंतर बताया. उन्होंने यहां तक कि आज कल की युवा जनरेशन अपने मुताबिक चीजों को करना चाहती है. आइए जानें अभिषेक ने क्या-क्या बड़े खुलासे किए हैं
खास फीलिंग रखना ही दिक्कत है
उन्होंने कहा कि हम बच्चों से बेहद प्यार करते हैं. उनके जिंदगी में आने के बाद हम अपने बच्चों के लिए खास फीलिंग रखते हैं और यह हमारे लिए दिक्कत पैदा कर देती है. उन्होंने कहा कि मेरे मां-पापा ने मुझे खुली आजादी दी थी. अगर मैं यह सोचता कि हमारे बच्चे सब सही करें और खुद को नुकसान ना पहुंचाए ये कहना गलत होगा.