Bangladesh Premier League: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक दरबार राजशाही टीम के कई खिलाड़ियों को सैलरी नहीं मिली है. खिलाड़ियों ने सैलरी न मिलने की वजह से विरोध प्रदर्शन किया है. टीम के कई खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में नहीं पहुंचे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के मालिक सैलरी की तारीख को कई बार आगे बढ़ा चुके हैं और इस पर अभी तक स्पष्ट जवाब नहीं मिला है.
क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक दरबार राजशाही टीम के खिलाड़ियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. टीम के बांग्लादेशी खिलाड़ियों को सैलरी नहीं मिली है. फ्रेंचाइजी कई बार सैलरी की तारीख को आगे बढ़ा चुकी है. टीम मैनेजमेंट ने सोमवार को ट्रेनिंग सेशन रखा था. लेकिन कई खिलाड़ी इसमें नहीं पहुंचे. रिपोर्ट के मुताबिक टीम के विदेशी खिलाड़ियों और कोच को सैलरी का करीब 25 प्रतिशत हिस्सा ही दिया गया है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने फ्रेंचाइजी ऑनर से की बात –
रिपोर्ट के मुताबिक बीसीबी के अध्यक्ष फारूख अहमद ने दरबार राजशाही के ऑनर शफीक रहमान और कप्तान अनामुल हक से बातचीत की है. बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए इमरजेंसी मीटिंग रखी थी. इसमें सैलरी को लेकर चल रही दिक्कत का समाधान निकालने पर बात हुई.
खिलाड़ियों की सैलरी के लिए तय है नियम –
बीपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सभी खिलाड़ियों की फिस के लिए एक शेड्यूल बनाया है. इसके तहत खिलाड़ियों को 50 प्रतिशत फीस टूर्नामेंट से पहले मिलनी है. इसके बाद 25 प्रतिशत फीस टूर्नामेंट के दौरान दी जानी है और टूर्नामेंट खत्म होने के बाद 25 प्रतिशत फीस देनी है. बीपीएल गवर्निंग काउंसिल ने टीमों को बीसीबी को 8 करोड़ बांग्लादेशी टका (लगभग 657,000 अमेरिकी डॉलर) की बैंक गारंटी देने का भी निर्देश दिया था. लेकिन इसे बाद में कम करवाया गया था.
यह भी पढ़ें : Delhi Capitals Captain: केएल राहुल नहीं होंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान? इस दिग्गज खिलाड़ी को मिलेगी जिम्मेदारी