आरोपी आशु
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा स्थित एक फैक्टरी में चार दिन पहले चौकीदार की मौत सामान्य नहीं बल्कि हत्या थी। पोस्टमार्टम में पेंच फंसा पर सीसीटीवी फुटेज देख सक्रिय हुई पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया। चोरी के इरादे से घुसे ठेकेदार के बेटे ने हत्या की थी। चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने प्रेमिका से शादी करने के लिए उसके पास रुपये नहीं थे। इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया था।