Last Updated:
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान पर हमला करने वाले कथित आरोपी को पकड़ा गया है. पुलिस ने 30 घंटे से ज्यादा की कड़ी मेहनत के बाद संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके लिए 28 टीमें बनाई थी.
मुंबई. सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने कथित तौर पर गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस आरोपी की पहचान करेगी. उसके बाद ही पता चलेगा की क्या ये वहीं संदिग्ध है जिसने सैफ पर हमला किया था या फिर कोई और? खैर, ये सब जांच का विषय है. पुलिस को पकड़े गए संदिग्ध से कई सवाल-जवाब करने हैं. सैफ पर गुरुवार देर रात 2:30 बजे हमला हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी हेक्सा ब्लेड लेकर सैफ के घर में चोरी के इरादे से घुसा था, लेकिन हिंसक झड़प में सैफ को घायल कर दिया. मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्होंने सैफ अली खान की पीठ से निकाले गए हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि ब्लेड का एक हिस्सा अभी भी बरामद किया जाना बाकी है.
मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए 28 टीमें बनाई थी. इस कथित आरोपी को पकड़ने में पुलिस 30 से ज्यादा घंटे लगे हैं. इससे पहले पुलिस की जांच पर सवाल उठ रहे थे. सैफ जिस एरिया बांद्रा में रहते हैं, वो न सिर्फ मुंबई का बल्कि देश का सबसे हाई सिक्योरिटी वाला एरिया है. कई फिल्म हस्तियां बांद्रा में रहती हैं. ऐसे में सबसे पहला सवाल घर की सिक्योरिटी को लेकर उठा? सैफ बांद्रा के सतगुरु शरण बिल्डिंग के 12वीं मंजिल पर रहते थे. यहां 3 लेयर की सिक्योरिटी थी. पहली एंट्रेंस, दूसरी लिफ्ट के पास और सैफ के फ्लोर पर उनकी प्राइवेट सिक्योरिटी.
सैफ अली खान की घर की रेकी का सवाल?
इसके अलावा, यह भी पता चला कि सैफ जिस बिल्डिंग में रह रहे थे, उसकी बगल में बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन चल रहा है. चोर ने क्या पता वहां से सैफ के घर की रेकी की हो? सवाल यह भी उठा था कि हमला करने के बाद 30 घंटे तक भी पुलिस एक मामूली आरोपी को नहीं पकड़ पाई. अब पकड़े गए संदिग्ध से पुलिस टीम पूछताछ करेगी. उसे हिरासत में लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ हो रही है.
मुंबई पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर फैलाए थे मुखबिर
इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने एक बयान में कहा था कि जांच एजेंसी हमलावर के भागने का सीसीटीवी फुटेज देख रही है. सैफ के घर में कोई कैमरा नहीं था, जिसकी वजह से जांच एजेंसी को बिल्डिंग के सीसीटीवी कैमरे पर डिपेंड रहना पड़ा. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अपने मुखबिरों के नेटवर्क को पूरे बांद्रा और मुंबई में अलर्ट कर दिया था.
Mumbai,Maharashtra
January 17, 2025, 12:19 IST